अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर रिमझिम बारिश के बीच तिरंगा लहराएगा। मौसम विभाग ने यही भविष्यवाणी की है। जन्माष्टमी पर्व के दिन भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। गुरुवार को शहर का मौसम पूरी तरह बादलों के साये में रहा। सुबह से ही आसमान पर काले-सफेद बादल मंडराते रहे, जिससे धूप लगभग न के बराबर रही। बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को सुहावना बनाने की कोशिश की, लेकिन हवा न चलने के कारण उमस ने लोगों को बेचैन कर दिया। दिनभर पारा मामूली गिरावट के साथ सामान्य से करीब रहा, मगर नमी के कारण चिपचिपी गर्मी का एहसास बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, नमी भरी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 48 घंटे में अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने स्वतंत्रता दिवस पर रिमझिम...