गाजीपुर, जून 15 -- दिलदारनगर। क्षेत्र में रविवार की शाम रिमझिम बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। इससे उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं बारिश होने से नगर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी रही। दोपहर बाद मौसम अचानक बदला और तेज हवा के साथ आसमान में घने बादल छा गए। कुछ देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई जो घंटा भर होती रही। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली लोगों ने सुहाना हुए मौसम का आनंद लिया। इधर जगह-जगह बारिश का पानी घंटों लगा रहा। बड़ी नगर से रेलवे स्टेशन मार्ग, शिवाला से रामलीला मैदान मार्ग, सरैला रोड मार्ग पर बारिश का पानी लगा गया। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। घंटा भर बाद बारिश का पानी धीरे-धीरे जब निकला तब जाकर आवागमन शुरू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...