गौरीगंज, अगस्त 20 -- अमेठी। संवाददाता लगातार कई दिनों से तेज गर्मी के कारण परेशान लोगों को मौसम ने राहत दी है। सुबह गिरी रिमझिम फुहारों ने वातावरण को सुहाना बना दिया है और तापमान में भी गिरावट देखी गई है। पिछले कुछ दिनों से तापमान अपने चरम पर था, जिससे न केवल आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था, बल्कि किसानों की फसलें भी तपती धूप में बुरी तरह से प्रभावित हो रही थीं। मंगलवार को पूरे दिन तेज उमस व गर्मी के बाद रात से मौसम में कुछ परिवर्तन हुआ था। बुधवार सुबह हवा के साथ हल्की फुहार ने वातावरण को शीतलता प्रदान की है और लोगों के चेहरे पर राहत की मुस्कान ला दी है। बरसात के बाद किसान धान की फसल के लिए यूरिया की ड्रेसिंग में जुट गये हैं। जिले में 930 एमटी यूरिया प्राप्त हुई है। जिसका वितरण इफको सेंटर व साधन सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को कराया ...