गौरीगंज, जुलाई 14 -- अमेठी। संग्रामपुर विकासखंड के अंतर्गत मिश्रौली बड़गांव में पूर्व प्रधान रामकृष्ण यादव के दरवाजे पर लगा हैंडपंप एक महीने पहले रिबोर हुआ था। लेकिन उसमें अब तक मशीन नहीं बांधी गई है। जिसके चलते मोहल्ले वासी शुद्ध पेयजल के लिए परेशान हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने नल का रिबोर करवाया था। लेकिन रिबोर करने के बाद उसमें मशीन नहीं बंधी। जिसके चलते मोहल्ले के लोगों को पेयजल की समस्या हो रही है। बीडीओ शिव पूजन भारती ने बताया कि शीघ्र ही रिबोर हैंडपंप में मशीन बांधी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...