ललितपुर, जनवरी 12 -- ललितपुर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 अभियान के अंतर्गत बानपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर वाहन चेंकिन अभियान चलाया। इस दौरन पुलिस ने चार पहिया व लोडिंग वाहनों पर रिफ्लेक्टिंग टेप लगाया। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने वाहन चालकों को जागरुक करते हुए कहा कि रिफ्लेक्टिंग टेप हेडलाइट की रोशनी पड़ने पर चमकते हैं, जिससे आगे चल रहे या सड़क किनारे खड़े वाहनों की उपस्थिति का अंदाजा हो जाता है। कोहरे और कम रोशनी की स्थिति में पास की गाड़ियां भी मुश्किल से दिखती हैं, ऐसे में यह टेप चालकों को सतर्क करते हैं और वाहनों के आपस में टकराने की संभावना को कम कर देते हैं। वाहन चेकिंग कर वाहन चालकों को अपने साथ दस्तावेज रखने, ...