धनबाद, दिसम्बर 7 -- धनबाद। रक्तदान करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर। धनबाद मेडिकल कॉलेज अब ब्लड सेंटर रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट (अल्पाहार) के लिए पहले दिए जाने वाले 25 रुपए की जगह 50 रुपए देगा। अस्पताल प्रबंधन ने शनिवार को प्रस्ताव को औपचारिक स्वीकृति दे दी। साथ ही रविवार से धनबाद मेडिकल कॉलेज के ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित होने वाले सभी शिविरों में नई दर लागू हो जाएगी। सेंटर आकर रक्तदान करने वालों को भी लाभ मिलेगा। ब्लड सेंटर के प्रभारी डॉ बीके पांडेय ने बताया कि रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदाताओं के सम्मान के लिए यह बदलाव कदम है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से विभिन्न सामाजिक संगठनों और रक्तदाताओं द्वारा रिफ्रेशमेंट राशि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। बता दें कि इस संबंध में सरकार स्तर से पहले ही आदेश जारी...