मथुरा, अप्रैल 15 -- थाना रिफाइनरी पुलिस ने गोपालपुरा कट, रिफाइनरी के समीप से सुबह वांछित आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान किया। थानाध्यक्ष रिफाइनरी अजय वर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह उप निरीक्षक अखिलेश कुमार, उमंग त्यागी पुलिस बल के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे, तभी पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर गोपालपुरा कट, रिफाइनरी के समीप से सवा 11 बजे वांछित चल रहे आरोपी हरीश निवासी गांव गोपालपुरा, टाउनशिप, रिफाइनरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी का चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...