मथुरा, जून 14 -- थाना अंतर्गत टाउनशिप चौराहा स्थित एचपी पेट्रोल पंप के निकट नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नाले से निकलवा कर मोर्चरी भिजवाया। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। शनिवार को टाउनशिप चौराहा सर्विस रोड पर विपिन रिसोर्ट के समीप नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवा कर शिनाख्त के प्रयास किये, लेकिन कोई उसकी पहचान नहीं कर सका। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 40 साल व शव करीब तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...