गाज़ियाबाद, फरवरी 18 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की गुलमोहर गार्डन सोसाइटी में रहने वाली सीमा रानी का कहना है कि15 फरवरी की रात करीब आठ बजे उन्होंने मिल्क बास्केट कंपनी का एक प्लान लिया और ऐप डाउनलोड करके वॉलेट में 500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने घरेलू सामान ऑर्डर कर दिया। अगले दिन 16 फरवरी की सुबह उन्होंने ऐप चेक की तो उनका ऑर्डर डिलीवर हुआ दर्शाया जा रहा था, जबकि सामान उन्हें नहीं मिला था। इसके बाद उन्होंने पैसे रिफंड कराने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर खोजा और कॉल की। कुछ देर बाद उनके पास नए नंबर से फोन आया, कॉलर ने अपना नाम अमित बताते हुए अपने सीनियर सद्दाम हुसैन से बात कराई। उसने पैसे लौटाने के लिए वीडियो कॉल पर आने के लिए कहा। आरोप है कि जालसाजों ने बातों में उलझाकर उनके खाते से एक लाख एक हजार रुपये कट चुके थे। ...