नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लखनऊ से आने-जाने 26 फ्लाइटें सोमवार को भी निरस्त रहीं। हालांकि, ज्यादातर फ्लाइटों के निरस्त होने की पूर्व सूचना मिलने का असर यह हुआ कि अमौसी एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ कम रही। वहीं, 410 यात्रियों ने अपने टिकट झल्लाकर रद्द करा दिए। लोग रिफंड के लिए भटकते रहे। पिछले एक सप्ताह में करीब 150 फ्लाइटें निरस्त हुई हैं। करीब सवा लाख यात्री इससे प्रभावित हुए हैं। सोमवार को निरस्त होने वाले विमानों में दिल्ली की पांच, बेंगलुरु की चार, मुंबई की तीन, कोलकाता की दो, अहमदाबाद की दो, हैदराबाद की दो, पुणे की एक व चंडीगढ़ की एक उड़ान प्रमुख रूप से शामिल हैं। विमानों के निरस्त होने का फायदा दूसरी विमान कंपनियां उठा रही हैं। मुम्बई, बेंगलुरु और हैदराबाद का किराया 16 से 24 हजार रुपये के बीच है। पूर्व वैज्ञानि...