देहरादून, नवम्बर 20 -- देहरादून। कस्टमर केयर बनकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 1.11 लाख रुपये हड़प लिए। गगन पुरी निवासी रुचिपुरा निरंजनपुर की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। कहा कि बीते 21 अक्तूबर को एक व्यक्ति ने उन्हें वीडियो कॉल किया। कॉल करने वाले ने अपना नाम रुबिआल हुसैन बताया और खुद को जेप्टो का कस्टमर सपोर्ट का कर्मचारी बताया। कहा कि उनके खाते से गलती से 165 रुपये कट गए हैं। जिसका रिफंड किया जाएगा। इस बहाने ठग ने पीड़ित से गूगल पे, फोन पे, पेटीएम की जानकारी ली। इन एप को हैक कर पीड़ित के खाते रकम ट्रांसफर की। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर साइबर ठगी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...