फतेहपुर, नवम्बर 25 -- विजयीपुर। कस्बे में बीते दिन एक ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटाप, नकदी सहित कागजों से भरा बैग चोरी हो गया था। जिसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज होने के बाद मंगलवार को चौराहे के समीप एक फल की दुकान में अज्ञात चोर बैग रखकर फरार हो गया। वहीं जब संचालक ने देखा तो उसमें लैपटाप और दस्तावेज तो मौजूद थे लेकिन नगदी गायब थी। इस मामले के बाद अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बैग छोड़कर जाने वाले चोर की तलाश कर रही है। चौकी प्रभारी पंकज सिंह ने बताया चोरी गया बैग चोर खुद एक फल की दुकान में दे कर गया है सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...