लखीमपुरखीरी, जनवरी 1 -- बाकेगंज ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ हुई कथित छेड़छाड़ और जातिसूचक गाली-गलौज की घटना को 36 दिन बीत जाने के बाद 16 दिसंबर को बमुश्किल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के 15 दिन बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 6 नवंबर को ब्लॉक कार्यालय परिसर में तैनात लेखाकार द्वारा उनके साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ की गई। इसके बाद आरोपी द्वारा उन्हें लगातार धमकाने और जातिसूचक गालियां देने का भी आरोप है। पीड़िता अनुसूचित जाति से संबंधित हैं। घटना के बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन करीब 35 दिन तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीड़िता का कहना है कि 16 दिसंबर को दबाव के बाद किसी तरह रिपोर्ट तो दर्ज हुई, लेकिन अब 15 दिन बीत जाने के बा...