संभल, फरवरी 24 -- गुन्नौर क्षेत्र के छपरा बिजलीघर के अवर अभियंता योगेश कुमार ने धनारी थाने में रविवार को शिकायती पत्र दिया। जिसमें कहा कि शनिवार को वह संविदाकर्मी लाइनमैन जयनंदन और मीटर रीडर पीतांबर के साथ सुल्तानगढ़ में राजस्व बसूली करने गए थे। बिजली बिल की धनराशि जमा कराने को कहने पर गांव निवासी कुछ ग्रामीणों ने मीटर रीडर के साथ मारपीट की और बकायेदारों की सूची फाड़ दी। साथ ही बसूली के 3400 रुपये भी छीन लिए। अवर अभियंता ने रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...