हरदोई, जनवरी 5 -- अतरौली। सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का हवाला देकर करीब तीन महीने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस दौरान मृतक की विधवा पत्नी न्याय के लिए थाने के चक्कर काटती रही। मामला अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम गौरिकला निवासी युवक गुड्डू तिवारी से जुड़ा है। मृतक की पत्नी प्रियंका द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार 26 सितंबर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे गुड्डू तिवारी बाइक से अतरौली से अपने घर लौट रहे थे। अतरौली गोड़वा रोड पर आलमपुर के पास लापरवाही से चल रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल गुड्डू तिवारी को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान 9 अक्टूबर 2025 को उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया और अंतिम संस्कार क...