गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। रामप्रस्थ स्थित दीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम ने 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। 25 मीटर 22 बोर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में स्कूल की होनहार खिलाड़ी नवी शर्मा ने 237 का शानदार स्कोर कर गाजियाबाद की प्रतिद्वंद्वी गायत्री के साथ टाई किया। टाई शॉट नियम के तहत नवी को रजत पदक और गायत्री को स्वर्ण पदक मिला। इसी इवेंट में रिद्धि हुड्डा ने शानदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी प्रतियोगिता के 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल इवेंट में भी नवी शर्मा ने 265 का विशाल स्कोर कर कांस्य पदक हासिल किया। वहीं 10 मीटर स्पोर्ट पिस्टल में रिद्धि हुड्डा ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...