बरेली, नवम्बर 17 -- एसआरएम्एस रिद्धिमा में रविवार को नाटक अलाना का मंचन हुआ। डॉ. शैलेन्द्र सिंह की कहानी पर आधारित नाटक अलाना का नाट्य रूपांतर डॉ. प्रभाकर गुप्ता और अश्वनी कुमार ने किया। निर्देशन विनायक कुमार श्रीवास्तव ने किया। नाटक में मुख्य पात्र अलाना नाम की महत्वाकांक्षी लड़की की है, वो लग्जरी लाइफ जीना चाहती है और इसके लिए वह कुछ भी कर सकती है। अलाना की ज़िन्दगी में 65 वर्षीय भास्कर नाम का एक व्यक्ति आता है। जो अलाना की उम्मीद से ज़्यादा अमीर है। अलाना भास्कर से उसके घर पर मिल कर शादी का प्रस्ताव रखती है। भास्कर उसे अपनी उम्र और बीमारियों के बारे बताता है, लेकिन अलाना उसे कहती कि उसे उसकी उम्र और बीमारी से मतलब नहीं है। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक एवं चेयरमैन देव मूर्ति, आदित्य मूर्ति, आशा मूर्ति, उषा गुप्ता, डा. एमएस बुटोल...