फरीदाबाद, मई 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। झज्जर में रविवार को संपन्न हुई सब जूनियर वूशु चैंपियनशिप में स्मार्ट सिटी के सेक्टर-नौ निवासी बेटी रिद्धिमा कौशिक ने स्वर्ण पदक जीता है। राज्य स्तरीय प्रतिशत प्रदेश के विभिन्न जिलों से 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इससे पूर्व रिद्धिमा ने थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुई किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की थी। रिद्धिमा ने प्रतियोगिता ने अंडर-14 आयु वर्ग में 56 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया। इनके कोच संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि खेल में बेहतर प्रदर्शन के चलते रिद्धिमा कौशिक का तमिलनाडु में 26 से 31 मई तक आयोजित होने वाली नेशनल वूशु चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है। फरीदाबाद जिले से यह इकलौती बेटी है, जिसका चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। कोच स...