बरेली, दिसम्बर 10 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक श्रृंखला रिदम 2025 के अंतर्गत मंगलवार को एकल नृत्य, पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। एकल नृत्य शास्त्रीय और लोकनृत्य की विधाओं से संबंधित रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय विकसित भारत @2047 रहा। छात्र-छात्राओं ने विकसित भारत के स्वरूप को अपनी कलात्मक क्षमता और रंगों के माध्यम से उकेरा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों से आए प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। नृत्य की विभिन्न शैलियों शास्त्रीय, लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से खूब सराहना बटोरी। प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल ने किया। कुलसचिव हरीश चंद, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ. रीना पंत, डॉ. सौरभ वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन...