अल्मोड़ा, सितम्बर 5 -- ग्राम पंचायत बाखली की मूल निवासी व वर्तमान में देहरादून रितिका की कप्तानी में उत्तराखंड की टीम ने 38 इंडियन नेशनल गेम में महिला टीम उत्तराखंड को बेसबॉल में तीसरा स्थान दिलाया है। रितिका की इस उपलब्धि पर पिता बलवंत अधिकारी, माता सरोजनी अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख चेतना नेगी आदि ने खुशी जताई है। कहा कि रितिका ने पूरे बाखली का नाम रोशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...