बरेली, दिसम्बर 15 -- रिठौरा। कस्बे में सोमवार नायाब तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ नगर पंचायत नाले के ऊपर और आगे के स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को हटाया। रविवार से कस्बे में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर अनाउंसमेंट कराया जा रहा था। बावजूद इसके लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। सोमवार को नायाब तहसीलदार विदित कुमार यादव की अगुवाई में पुलिस बल के साथ कस्बे में बुलडोजर से नगर पंचायत के नाले के ऊपर और बाहर के अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान आधिकारियों से व्यापारियों की कहासुनी भी हुई। इस दौरान भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस के साथ नायब तहसीलदार को भी लाठियां फटकारनी पड़ीं। अभियान के दौरान तमाशगीरों की वजह से कस्बे में जाम की स्थिति बनी रही। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अंकित गंगवार, क्षेत्रीय लेखपाल दिनेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...