लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, संवाददाता पीजीआई कोतवाली में रिटायर सैन्यकर्मी ने प्लॉट देने के बदले छह लाख 50 हजार रुपये हड़पे जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने डीसीपी पूर्वी से शिकायत की थी। तेलीबाग निवासी पूर्व सैनिक अशेाक यादव ने वर्ष 2023 में जमीन खरीदने के लिए कानपुर देहात पुखराया निवासी राहुल यादव से सम्पर्क किया था। जो जयरानी इंफ्रा के नाम से रियल एस्टेट फर्म चलाता है। आरोपित ने लखनऊ में जमीन देने के बदले करीब 10 लाख रुपये लिए थे। इसके बाद भी प्लॉट नहीं दिया। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अशोक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...