फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- फतेहपुर। शहर के राजेंद्र नगर कॉलोनी हरिहरगंज निवासी रिटायर सेना जवान विनय कुमार तिवारी के साथ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर जालसाजी कर 50 हजार रुपये ठग लिए गए। विनय कुमार ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2024 में एक्सिस बैंक प्रयागराज के माध्यम से मैक्स लाइफ की पॉलिसी ली थी। 28 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाली महिला ने खुद को मैक्स लाइफ हेड ऑफिस की मैनेजर बताते हुए कहा कि पॉलिसी में एजेंट कोड लगा है, जिसे हटाकर कस्टमर कोड कराने पर 50 हजार रुपये जमा करने होंगे। भरोसा दिलाया गया कि 15 दिन बाद ब्याज सहित चार लाख 30 हजार 899 रुपये मिल जाएंगे। झांसे में आकर उसी दिन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ऑनलाइन रकम भेज दी। बाद में बैंक से पता चला कि खाता मैक्स लाइफ के नाम पर न होकर जगमोहन नामक व्यक्ति का है। साइबर...