मथुरा, जून 22 -- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शांतिनगर में रिटायर सीडीओ के घर से चोर करीब 35.5 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ले गये। इसमें नकदी भी शामिल है। परिवार के लोग गोवा घूमने गये थे, तभी चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया। इसकी जानकारी होने पर वह तत्काल मथुरा लौट आये। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश में कर रही है। रिटायर सीडीओ राधेश्याम गौतम अपने परिवार के साथ शांति नगर में रह रहे हैं। वह 15 जून को अपने परिवार के साथ गोवा घूमने और बेटों से मिलने गये थे। 18 जून की रात मकान के ताले तोड़ कर चोर अंदर घुस गये और कमरों में अलामारी व लॉकर आदि के ताले तोड़ कर लाखों के जेवर व नकदी चोरी कर ले गये। इसकी जानकारी सुबह तब लगी, जब लोगों ने घर के ताले टूटे देखे। घर पर काम करने वाले कर्मच...