लखनऊ, जून 4 -- लखनऊ, संवाददाता कैंट कोतवाली में रिटायर सिपाही ने जमीन बेचने का झांसा देकर सवा लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। चंदरनगर निवासी रिटायर सिपाही अशोक कुमार के मुताबिक प्लॉट खरीदने के लिए राजू दास से सम्पर्क हुआ था। राजू दास के जरिए उसके भतीजे मोहित से बात हुई। पता चला कि चाचा-भतीजे सेवई बरौना के पास प्लाटिंग कर रहे हैं। करीब एक हजार वर्ग फीट जमीन का सौदा दस लाख में तय हुआ। अशोक कुमार ने एक लाख 28 हजार रुपये दिए। बचे हुए रुपये किस्तों में देने थे। लेकिन राजू दास के भतीजे ने बचे हुए रुपये तत्काल नकद में देने के लिए कहा। संदेह होने पर सिपाही ने छानबीन करना शुरू की। पता चला कि जिस जमीन का सौदा किया जा रहा है वह किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर है। रिटायर सिपाही ने कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्त...