देहरादून, अप्रैल 10 -- देहरादून। कॉपरेटिव विभाग से रिटायर हुए साधन सचिवों की बैठक में पेंशनर्स को सभी लाभ समय पर देने पर जोर दिया। साधन समिति सचिव परिषद के पूर्व महामंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद भी अभी तक ग्रेच्युटी, नकदीकरण, पीएफ का भुगतान नहीं किया गया है। इसे लेकर पेंशनर्स में आक्रोश व्याप्त है। पांचवें, छठे और सातवें वेतनमान के बकाया एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। जल्द भुगतान न होने पर आंदोलन होगा। बैठक में रघुवीर सिंह, सुशील डिमरी, विजयपाल चौहान, गोपाल सिंह, सतीश सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...