लखनऊ, दिसम्बर 7 -- पीड़ित ने प्रापर्टी डीलर सहित छह लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा बैनामा, दाखिल खारिज, बाउंड्री वाल कराने के बाद फिर छीना प्लाट चेक बाउंस, रुपये भी नहीं लौटाए लखनऊ, संवाददाता। बंथरा इलाके में एक रिटायर दरोगा से प्लाट के नाम पर प्रापर्टी डीलर ने कुछ लोगों के साथ मिलकर 29 लाख रुपये हड़प लिए। आरोप है कि प्रापर्टी डीलर ने न ही प्लाट दिया और न ही रुपये वापस किए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पारा के गोविंदनगर निवासी रिटायर सब इंस्पेक्टर जयशंकर पांडेय के मुताबिक बंथरा के उदित खेड़ा निवासी अजीत कुमार यादव से 28 मार्च 23 में 29 लाख रुपये एक प्लाट खरीदा था। प्लाट की रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज करा उसपर बाउंड्री वॉल भी बना दी थी। तीन साल तक प्लाट पर कब्जा रहा, लेकिन 25 जुलाई 2025 को अजीत यादव व उसके सहयोगियों ने जयशंकर पांड...