बलिया, अक्टूबर 7 -- भीमपुरा। इलाके के चरौंवा निवासी रिटायर शिक्षक ढोढ़ा राम सोमवार को नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव में स्थित बैंक से 15 हजार रुपया निकालने के बाद कसेसर बाजार पहुंचे। बताया जाता है कि वह एक दुकान पर बैठकर नाश्ता कर रहे थे। इसी बीच वहां पर पहुंचे दो युवक बगल में बैठ गये और उनके जेब से पैसा निकालकर फश्रार हो गये। जानकारी होने के बाद वह शोर मचाते हुए उचक्कों के पीछे दौड़े, लेकिन युवक बाइक से भागने में कामयाब हो गये। इसके बाद उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। उधर, कसेसर बाजार में सब्जी खरीद रहे उसी गांव के रंजीत गोंड का मोबाइल उचक्के जेब से निकाल लिये। एक साथ हुई उचक्कागिरी की दो घटनाओं से लोगों में दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...