लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक योगेंद्र यादव को प्लाट दिलाने के नाम पर 72.20 लाख की ठगी कर ली गई। पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर गोमतीनगर थाने में छह जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक योगेंद्र यादव तिवारीगंज मटियारी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में दूध विक्रेता के माध्यम से उनकी मुलाकात सुशांत गोल्फ सिटी के सेवई बरौना गांव निवासी रमाकांत यादव से हुई थी। उसने प्लाट दिलाने की बात कही। बाराबंकी नवाबगंज में जमीन दिखाई। जमीन पसंद आ गई और 72.20 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। ऑनलाइन और नकद दोनों माध्यम से रुपयों का भुगतान किया गया। रमाकांत उसके साथ रामशरण यादव, शैलेंद्र शर्मा निवासी देवरिया, माल एवेन्यू के रहने वाले दिनेश श्रीवास्तव, जयकुमार यादव व एक अन्...