बलिया, अगस्त 2 -- बलिया। शहर के कात्यायन भवन पर शुक्रवार को हिंदी हितकारिणी सभा की ओर से कांग्रेस नेता व रिटायर्ड शिक्षक अवध बिहारी चौबे के 81वें जन्मदिन पर समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र देकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। हिंदी हितकारिणी सभा के जिलाध्यक्ष प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने जनपदीय सियासत में राजनैतिक इच्छाशक्ति के बल पर निरंतर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले और शिक्षा शुचिता बना रखने वाले रिटायर शिक्षक चौबे के दीर्घायु की कामना की। अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में चौबे ने राजनीति और शिक्षा क्षेत्र में आ रही चुनौतियों पर चर्चा किया। इस मौके पर डॉ. कमलाकर तिवारी, लल्लू सिंह, मनमोहन पांडेय, धूमन तिवारी, नरमेश्वर पांडेय, विनय कुमार तिवारी, टुनटुन पांडेय आदि ने जन्मदिन की शुभकामना देने के साथ दीर्घायु होने की क...