गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- गगहा संवाद। गगहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलकुर में शुक्रवार रात चोरों ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राधेश्याम तिवारी के घर धावा बोल दिया। चोर दरवाजे की कुंडी तोड़कर दूसरे तल पर रखे बॉक्स से सोने-चांदी के गहनों समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सुबह परिजनों के जागने पर चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर करीब 25 लाख रुपये के गहने व सामान चोरी होने की बात कही है। उनका कहना है कि खराब मौसम के कारण परिवार गहरी नींद में था, इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...