लखनऊ, जून 12 -- लखनऊ, संवाददाता खादी ग्रामोद्योग से रिटायर शाखा प्रबंधक रामकृपाल गुप्ता (62) का शव गुरुवार को खाटू श्याम मंदिर के पास गोमती में मिला। वह लापता थे। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। आशियाना सेक्टर- एच निवासी अर्पित के मुताबिक पिता रामकृपाल गुप्ता दो वर्ष पहले रिटायर हुए थे। पिता रामकृपाल बुधवार देर रात में बिना बताए घर से कहीं चले गए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह आशियाना थाने में पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस बीच महानगर पुलिस ने आशियाना पुलिस को खाटू श्याम मंदिर के पास गोमती में एक शव उतराने की सूचना दी। आशियाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त पिता रामकृपाल गुप्ता के रूप में की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...