रायबरेली, अगस्त 30 -- खीरों, संवाददाता। क्षेत्र के सेमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। अस्पताल में तैनात वार्ड ब्वाय कई साल पहले रिटायर हो गया। इसके बावजूद वह अस्पताल में आने वाले मरीजों के इलाज किए जाने के साथ ही उन्हें बाजार की दवाएं लिख रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रिटायर वार्ड ब्वाय ने पीएचसी के सामने ही अपना एक मेडिकल स्टोर खोल रखा है। इससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों पर बाजार की दवाएं लिखने का दबाव बनाता है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान समाचार पत्र नहीं करता है। बीते शुक्रवार को सीएचसी में तैनात डॉक्टर ओमनाथ गौतम मरीजों का इलाज कर रहे थे। इसी बीच पीएचसी के डॉक्टर के द्वारा मरीजों को मंहगी दवाइयां खरीदने के साथ बाहर से ख...