लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक सेवानिवृत्त वायु सैनिक के बैंक खाते से 3 लाख 71 हजार 331 रुपये उड़ा लिए। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित के मोबाइल पर लगातार बैंक से पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। पुलिस के अनुसार, आशियाना सेक्टर-एच निवासी बचन देव मिश्र के मुताबिक, 9 नवंबर की शाम से लेकर 10 नवंबर की सुबह 7 बजे तक, उनके खाते से कुल 3.71 लाख रुपये की ऑनलाइन निकाल लिए गए। बचन देव मिश्रा ने बताया कि पहले उनके मोबाइल पर एनपीसीआई जैसा एक संदेश आया था। इसके बाद कुछ देर में उनके खाते से रकम कटनी शुरू हो गई। पीड़ित की तहरीर पर आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने साइबर क्राइम यूनिट को जांच सौंप दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...