गिरडीह, जुलाई 18 -- सरिया, प्रतिनिधि। धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मो इकबाल ने धनबाद रेल मंडल से रिटायर हुए रेल कर्मियों को साइबर ठगों से बचने की नसीहत दी है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद को ज्ञात हुआ है कि साइबर ठगों द्वारा सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से लाखों रुपये की ठगी की जा रही है। वर्तमान में साइबर ठगों द्वारा सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से रुपये की ठगी के कुछ मामले सामने आये हैं। जिसमें स्वयं को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद का अधिकारी या कर्मचारी बताकर संपर्क करते हैं तथा पेंशन शीघ्र दिलाने का वादा, पेंशन बंद होने की सूचना, बैंक/पेंशन संबंधी दस्तावेज़ों की तत्काल आवश्यकता का झांसा एवं अन्य भ्रम फैलाकर ओटीपी या बैंक जानकारी प्राप्त करके ठगी कर लेते है। इस मामले पर विभाग ने घोषणा की है कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद के ...