धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। ऑल इंडिया रिटायर रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर देश भर में सभी डीआरएम ऑफिस के समक्ष धरना दिया जाएगा। दिल्ली के जंतर-मंतर में एनसीसीपीए समन्वय समिति के साथ 10 अक्तूबर को महाधरना दिया जाएगा। फेडरेशन के अधिकारियों ने कहा कि धनबाद डीआरएम ऑफिस के सुविधा केंद्र के सामने एआईआरआरएफ के नेतृत्व में धरना सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसको लेकर फेडरेशन के धनबाद मंडल के मंडल अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने हजारीबाग, पारसनाथ, निमियाघाट, तोपचांची, गोमो, पाथरडीह और धनबाद शाखा के पदाधिकारियों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया। धरना की तैयारी और प्रकिया की जानकारी ली गई। अभियान में मंडल कमेटी के बीपी सिंह, वीके झा, सीके सिंह, लालबिहारी राउत, नकुल प्रसाद, एसके प्रसाद, विजय कुमार, निरपत महतो व ठाकुर महतो सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हि...