बलिया, जनवरी 14 -- बलिया। शहर से सटे बहादुरपुर के पास मंगलवार की शाम रिटायर फौजी को मारपीट कर पैसा छीन लिया। इस मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। रिटायर फौजी बहादुरपुर निवासी प्रेमशंकर सिंह ने पुलिस को बताया है कि बहादुर चट्टी पर सब्जी लेने के लिए गया था। वहां पर मौजूद शराब की दुकान के सामने पान की दुकान पर चार लड़के दारु पी रहे थे। वह प्रेमशंकर से पैसा छिनने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने इलाज कराया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में शहर के रामपुर उदयभान निवासी नमी यादव, अभिषेक यादव, मनोज यादव और प्रिन्स यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...