मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- आर्यपुरी भूड़ में बीती देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन बाइकों पर सवार छह अज्ञात बदमाशो ने रिटायर फौजी के मकान को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने गोलियां चलाने वालों की तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। गांव गंगधाडी निवासी अशोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश आर्यपरी भूड़ पर अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे। आधी रात के बाद अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी। जब बाहर आकर देखा तो मकान की दीवारों पर गोली के निशान बने हए थे। मौके से गोली के खोखे बरामद हुए। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मे हड़कंप मच गया । पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशें की तलाश शुरू की। लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया है। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...