आरा, दिसम्बर 3 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवासी रिटायर फौजी चतुर्गुण ठाकुर के घर लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली गई है। चोरों ने ताला तोड़ कर गहने और कीमती सामान चुरा लिये। घटना को लेकर रिटायर फौजी ने तीयर थाने में केस दर्ज कराया है। दर्ज केस के अनुसार रिटायर फौजी जगदीशपुर स्थित अपने आवास पर दस दिनों से रहकर इलाज करा रहे थे। जब वे घर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। चोरों ने इनके घर से गहना, टीवी, पंखा, फ्रिज, कूलर, कपड़ा, 3200 रुपये नगदी सहित लाखों रुपए मूल्य का सामान चुरा लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...