बलिया, जून 19 -- सिकन्दरपुर। इलाके के मुस्तफाबाद निवासी तथा रिटायर फौजी 65 वर्षिय पंचदेव वर्मा का बुधवार को निधन हो गयी। इसकी जानकारी होते ही गांव-घर में मातम पसर गया। बताया जाता है कि वह वह किसी काम से साइकिल से काजीपुर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में अचानक अचेत होकर गिर गये। आसपास के लोगों ने सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते पहुंच गये। चिकित्सकों का कहना था कि पंचदेव की मौत शरीर में पानी की कमी के चलते हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...