मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर। रिटायर प्रधानाध्यापक रामानंदन सिंह का निधन सोमवार को हृदय गति रुकने से हो गया। वह अजीजपुर के रहने वाले थे। उनकी उम्र 82 वर्ष थी। उनकी पत्नी नीलम देवी भी शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हैं। वे अपने पीछे पुत्र अमन कुमार, राजीव रंजन छोटन सिंह, पुत्री सीमा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। ब्रह्मपुर से दामोदरपुर तक के लोगों ने रामानंद सिंह को नम आंखों से विदाई दी। इनके निधन पर डॉ विपिन बिहारी, मुन्ना प्रसाद सिंह, डॉ संजय कुमार, रणधीर कुमार, बालेश्वर सिंह, अखिलेश सिंह, प्रभात कुमार, भवेश कुमार, मनोहर शाही आदि ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...