बांदा, मई 8 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा में बैंक से रुपये निकाल कर बाइक से घर जा रहे रिटायर प्रधानाचार्य की जेब शातिरों ने काट दी। घर पहुंचने पर जेब में हाथ डाला तो घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने अतर्रा थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कस्बा के लखन कॉलोनी निवासी 70 वर्षी मार्तंड सिंह रिटायर प्रधानाचार्य हैं। घर खर्च के लिए बदौसा रोड स्थित इंडियन बैंकRs. से 60 हजार रुपये निकाले। एक जेब में 10 हजार और दूसरी जेब मेंRs. 50 हजार रुपये डालकर बाइक से घर को निकले। बांदा रोड स्थित एक दुकान में उधारी चुकता करने के लिए रुके। दुकानदार के पास पहुंचकर जब उन्होंने जेब में हाथ डाला तो जेब कटी मिली। जेब से 50 हजार रुपये की गड्डी गायब थी। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...