रायबरेली, अगस्त 24 -- ऊंचाहार,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पुलिस विभाग के रिटायर दरोगा के घर में बीते शनिवार की रात चोरों ने नकबजनी करके सोने चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपए का माल पार कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। क्षेत्र के पिपरहा मजरे ऊंचाहार देहात के रहने वाले राजाराम यादव वर्ष 2019 में उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इनका बेटा आलोक यादव तिलोई तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात है। वह अपनी पत्नी के साथ रायबरेली शहर में मकान बनाकर परिवार समेत रहते है। बीते शनिवार की शाम राजाराम यादव पत्नी के साथ खाना खाकर कमरे में सो गए। इसी दौरान चोर घर के पीछे के रास्ते से नकबजनी करके घर के अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे में रखी अल...