औरैया, जनवरी 24 -- अछल्दा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गंगू में शुक्रवार देर रात जहर खाने से रिटायर दरोगा की पत्नी की मौत हो गई। परिजन महिला को एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम नगला गंगू निवासी आशा देवी पत्नी कमलेश कुमार(रिटायर दरोगा) ने शुक्रवार देर रात किसी कारणवश जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन रात करीब 12 बजे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा लेकर पहुंचे। वहां मौजूद चिकित्सक ललित मोहन ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया और पुलिस को सूचना दी। परिजन महिला को लेकर हायर सेंटर जा ही रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। पोस्टमार्टम कराने से किया इनक...