हरिद्वार, नवम्बर 30 -- हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 62 वर्षीय मृतक की पहचान भगवान सिंह के रूप में हुई है, जो जमालपुर स्थित जेवीजी कॉलोनी के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, देर रात वह अपने बेटे के साथ एक शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कार में लिफ्ट मांगी। कुछ दूरी चलने के बाद उसी व्यक्ति ने भगवान सिंह को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के वक्त कार में उनका बेटा भी साथ में था। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक बीती रात को भगवान सिंह और उनका 22 वर्षीय बेटा यशपाल बीती ...