लखनऊ, मार्च 7 -- पॉली क्लीनिक संचालिका ने रिटायर इंस्पेक्टर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। इंदिरानगर निवासी 45 वर्षीय पीड़िता के मुताबिक वह पॉली क्लीनिक चलाती है। रिटायर इंस्पेक्टर जवाहर लाल अक्सर आते- जाते थे। वर्ष 2021 में उन्होंने शादी का झांसा दिया और शारीरिक शेाषण करने लगा। इस बीच तीन बार वह गर्भवती हुई तो गर्भपात करवा दिया। कुछ समय पहले शादी का दबाव बनाया तो जवाहर लाल का बेटा, बेटी व दो अन्य रिश्तेदार आकर मारपीट कर धमकाने लगे। जवाहर ने फोन कर कहा कि बच्चों और रिश्तेदार ने उसे कमरे में बंद कर मोबाइल छीन लिया। पीड़िता ने 19 फरवरी को गाजीपुर थाने में शिकायत की। जांच में पता चला कि जवाहर लाल बंधक नहीं थे। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर बुधवार को जवाहर लाल, बेटे दीपक गौतम, बेटी और अज्ञात...