चम्पावत, जुलाई 23 -- चम्पावत। चम्पावत में रिटायर्ड शिक्षक 90 वर्षीय अवधेश सिंह को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके शैक्षणिक कार्य की सराहना की गई। अवधेश सिंह वर्ष 1973 से 78 तक जीआईसी में तैनात रहे थे। चम्पावत में हुए कार्यक्रम में उनके पढ़ाए हुए छात्रों ने शिक्षक अवधेश के साथ जुड़ी यादों को ताजा किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री श्याम पांडेय, डॉ.बीसी जोशी, रिटायर्ड बैक मैनेजर मुन्ना गिरी गोस्वामी, बंशीधर फुलारा, इंद्र सिंह बोहरा, रमेश पांडेय, धर्म सिंह अधिकारी, दिनेश पांडेय, जनार्दन चिलकोटी, शंकर पांडेय, डॉ. टीआर जोशी डॉ.* डीएन तिवारी, कमल राय, चंपा जोशी, डॉ. कीर्ती बल्लभ सक्टा, चतुर सिंह चौधरी, प्रहलाद नेगी, कुलदीप राय, सुधीर साह, श्याम कार्की, सुरेश जोशी, दलीप मेहता, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...