बरेली, फरवरी 13 -- आंवला। नगर में तहसील रोड पर देर शाम एक बाइक ने सेवानिवृत शिक्षक को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। सीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आदर्श नगर कॉलोनी निवासी सेवानिवृत अध्यापक जयपाल गुप्ता बुधवार शाम आठ बजे पैदल कही जा रहे थे, उन्हे तेज गति से आई बाइक ने टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गए। पुलिस ने घायल रिटायर्ड अध्यापक को सीएचसी भिजवाया। स्टाफ नदारद बताया गया कुछ देर के बाद डॉक्टर और फार्मासिस्ट पहुंचे और जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर शशांक रत्न यादव ने बताया कि सीएचसी पर स्टाफ की कमी है, जिसके कारण कर्मियो की ड्यूटी मैनेज की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...