गौरीगंज, सितम्बर 4 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय मंगलम महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिवस का विशेष कार्यक्रम गुरुवार को बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। 5 सितंबर को अवकाश होने के कारण यह आयोजन एक दिन पूर्व ही संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक भोलानाथ त्रिपाठी ने की। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों का योगदान केवल शिक्षा तक सीमित नहीं रहता, बल्कि वे विद्यार्थियों को जीवन के संस्कार भी प्रदान करते हैं। उनके मार्गदर्शन से छात्र समाज में उपयोगी और राष्ट्र के लिए जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। प्रबंधक भोलानाथ त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र की सच्ची धरोहर हैं, और उनका सम्मान करना समाज की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता ...