मेरठ, अक्टूबर 8 -- सोमवार सुबह पठानकोट में आर्मी से रिटायर्ड लांस नायक का हार्टअटैक से निधन हो गया। उनकी मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।रिटायर्ड लांस नायक की बेटी श्रेष्ठी राना ने बताया कि उनके पिता सुनील राना (46) मूल रूप से बुढ़ाना के गांव हरिया खेड़ा के रहने वाले थे।‌ अब उनका परिवार कंकरखेड़ा शिवधाम तीर्थ कुंज कॉलोनी में रहता है। सुनील राना आर्मी से लांस नायक के पद से रिटायर्ड थे। इस समय वह पठानकोट में आर्मी डीएससी में तैनात थे।‌ सोमवार सुबह करीब 6 बजे ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक से हार्ट अटैक पड़ गया और उनका निधन हो गया। उनकी मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।‌ मंगलवार उनके पार्थिक शव को पंजाब से मेरठ लाया गया। ‌यहां उनके पार्थिव शरीर को सलामी देने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...